पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पाक रेंजर्स ने आज उनके समर्थकों के बीच में से गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि इसके पहले जब इमरान के घर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी तो इमरान के समर्थक पुलिस के सामने आ गए थे. लेकिन आज पाक रेंजर्स ने इमरान के समर्थकों की एक न सुनी और इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उन्हें उठा ले गए.
Pakistan's former PM Imran Khan was arrested today by Pak Rangers in front of his supporters. Earlier when the police had reached Imran's house to arrest him, Imran's supporters had come in front of the police. But today Pak Rangers paid no heed to them.