इमरान खान ने पाकिस्तान को गृह युद्ध की कगार पर ला खड़ा किया है. रात भर की शांति के बाद लाहौर में एक बार फिर जंग छिड़ सकती है. तोशाखाना केस में इमरान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है. लाहौर हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस की कार्रवाई पर आज सुबह 10 बजे तक रोक लगा दी थी.
Will Imran Khan be arrested today? Yesterday, Imran got relief from the Lahore High Court but only for a few hours, and after that many people come in his support.