scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: पर्दे के पीछे से आई किसकी आवाज, दबाव में नो ट्रस्ट मोशन से भागे इमरान?

Pakistan Political Crisis: पर्दे के पीछे से आई किसकी आवाज, दबाव में नो ट्रस्ट मोशन से भागे इमरान?

आज पूरी दुनिया में पाकिस्तान और इमरान खान के भविष्य की चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी संसद में हुए सियासी ड्रामे की अलग-अलग व्याख्या हो रही है. सवाल ये हैं कि आज की तस्वीर में सबसे बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे. इमरान खान क्या आने वाले दिनों में गच्चा खा सकते हैं।क्या इमरान के चेहरे पर बड़ा खेल खेला गया है. 3 मिनट-30 सेकंड का एक वीडियो इशारा कर रहा है कि पाकिस्तान में जो हुआ सबकुछ स्क्रिप्टेड है. ऐसा क्यों आपको पूरी इनसाइड स्टोरी बताते हैं. इमरान खान के गेमचेंजर दांव से जुड़ा चौंकाने वाला सत्य उन्हीं के वीडियो में मौजूद है जिसमें वो 23 करोड़ पाकिस्तानियों के सामने विकटिम कार्ड खेलते हुए दिखाई दिए.

Can Imran Khan be defeated in the coming days? Has a big game been played on Imran's face? A 3 minute-30 second video is indicating that everything that happened in Pakistan is scripted. Watch full inside story

Advertisement
Advertisement