पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं. नाराज इमरान समर्थकों ने सेना और सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है. जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इमरान की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने इमरान खान को 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है.
After the arrest of former Prime Minister of Pakistan Imran Khan, a civil war-like situation has developed in Pakistan. Angry Imran supporters have declared an all-out war against the army and the government. The investigating agency National Accountability Bureau (NAB) had demanded judicial custody of Imran for 14 days.