इमरान खान को बचपन में उनके जन्मदिन पर उनके पिता ने एक एयरगन गिफ्ट की थी, जिससे एक बार उन्होंने 14 जंगली तीतरों का शिकार किया था, तो वो कई दिन तक इठलाते रहे थे. जवानी में उन्होंने अपनी नजरों और अदाओं से हसीन लड़कियों को अपना निशाना बनाया. वो थे तो क्रिकेटर लेकिन मीडिया में उन्हें प्लेबॉय कहा जाता था.