scorecardresearch
 
Advertisement

Memes on Imran Khan: 'फ्लावर नहीं फायर...', सोशल मीडिया पर इमरान खान के मीम्स की बाढ़

Memes on Imran Khan: 'फ्लावर नहीं फायर...', सोशल मीडिया पर इमरान खान के मीम्स की बाढ़

आज इमरान खान ने पाकिस्तान की सियासत में भूचाल ला दिया है, इमरान खान के इस भूचाल से ना सिर्फ पाकिस्तान की संसद हिल गई, बल्कि विपक्ष के सारे सपने धाराशायी हो गए. अब सोशल मीडिया पर इमरान खान के मीम्स की बाढ़ आयी है. पाकिस्तान में खलबली मचाने के बाद इमरान खान हाज़िर हुए, तो अपने सुपरहिट डायलॉग के साथ, 'आपने घबराना नहीं है'. वैसे इमरान के इस तकिया कलाम पर सैकड़ों मीम्स बन चुके हैं. लेकिन घबराना नहीं है वाले तकिया कलाम से आगे बढ़कर इमरान खान ने आज जो सियासत का नया पासा फेंका है, उसपर विपक्ष भी सन्नाटे में आ गया है. लोग कह रहे हैं इमरान खान फ्लावर नहीं फायर हैं. देखें इमरान पर आई मीम्स की बाढ़.

Advertisement
Advertisement