पाकिस्तान की राजनीति में वो सब देखने को मिल गया जिसकी कल्पना किसी राजनीतिक पंडित ने नहीं की थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार को गिरने से बचा लिया. इमरान खान के खिलाफ विपक्ष नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया था. स्पीकर ने इमरान खान के विदेशी साजिश के दावे पर हामी भरते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि इमरान की विदेशी साजिश वाले बयान पर पाकिस्तानी सेना को भी भरोसा नहीं है. अब इतना सबकुछ हुआ, पाकिस्तान में कुछ ही घंटों के अंदर जमीन पर तमाम सियासी समीकरण बदल गए, लेकिन चीन ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोला. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हितैषी बनने का दावा करने वाला चीन इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताया है और इसमें हस्तक्षेप ना करने की बात कर रहा है. देखें ये वीडियो.