scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan News: इमरान खान का आखिरी दांव, अपनी ही पार्टी नेता को बनाया बलि का बकरा

Imran Khan News: इमरान खान का आखिरी दांव, अपनी ही पार्टी नेता को बनाया बलि का बकरा

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब सियासी सौदेबाजी में जुट गए हैं. पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री की कुर्सी से अपनी पार्टी के नेता को हटाकर सहयोगी दल को बैठा दिया है. अब पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही होंगे. इलाही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के नेता हैं. PML-Q इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की अहम सहयोगी है. नेशनल असेंबली में PML-Q के पास 5 सांसद हैं. इलाही से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदर थे. उस्मान बजदर ने सोमवार शाम ही अपना इस्तीफा दिया है. देखें ये वीडियो.

Pakistan Political Crisis: Pakistan's Prime Minister Imran Khan has now engaged in the political game to save his chair. Imran Khan, who is facing a no-confidence motion in the Pakistani Parliament National Assembly, has removed his party leader from the Chief Minister of Punjab province and made an ally. Now Punjab province's chief minister will be Pervez Elahi. Elahi is the leader of the Pakistan Muslim League-Qaida (PML-Q). Watch this video.

Advertisement
Advertisement