scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: जब इमरान के बॉडीगार्ड को हड़काने लगे पाक आर्मी चीफ! जानें दोनों के बीच क्यों आई दूरी

Pakistan Political Crisis: जब इमरान के बॉडीगार्ड को हड़काने लगे पाक आर्मी चीफ! जानें दोनों के बीच क्यों आई दूरी

पाकिस्तान की सत्ता में जब इमरान खान आए तो चुनाव में धांधली के आरोप लगे, लेकिन सेना उनके साथ रही और सरकार चलती रही. सरकार की मजबूती 2019 में भी दिखाई दी, जब मौलाना फजलुर रहमान ने विपक्ष को एकजुट करके सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल. इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, पेशावर जैसे कई शहरों में बड़े आंदोलन हुए, लेकिन सरकार नहीं डिगी. क्योंकि तब आंदोलनों को शांत कराने के पीछे पाकिस्तानी सेना थी, लेकिन अब सेना इमरान खान के खिलाफ है. पाकिस्तान से आई ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि इमरान और बाजवा के बीच अनबन कहां तक पहुंच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान का बॉडीगार्ड बाजवा का रास्ता रोक देता है जो कि इमरान के इशारे पर किया गया. इससे भड़के बाजवा इमरान के कार में बैठने के बाद उनके SSG गार्ड को हड़काते भी दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement