पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान और सेना के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. आमतौर पर पाकिस्तान का इतिहास ऐसा है कि वहां जो नेता सेना के खिलाफ जाता है, उसकी कुछ ही दिनों में हत्या हो जाती है. वहीं एक लड़ाई लोकप्रियता की भी हो रही है. इमरान खान पाकिस्तान की राजनीति के जननायक या खलनायक साबित होंगे? देखें रिपोर्ट.
At present, there is a fight between Imran Khan and the army in Pakistan. At the same time, a battle for popularity is also taking place. Will Imran Khan prove to be the hero or villain of Pakistan's politics? Watch the full report.