लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास जारी तनाव के बीच शनिवार को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हुई. बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह थे और साथ में ब्रिगेडियर ऑपरेशंस और दो चाइनीज इंटरप्रेटर भी मौजूद थे. चीन की तरफ से साउथ शिनजियांग मिलिट्री कमांड के कमांडर मेजर जनरल लियो लिन मौजूद थे. मोल्डो में 3 घंटे तक चली बैठक.
Military commanders of India and China held talks on Saturday in their first major attempt to resolve the month-long border standoff in Eastern Ladakh. The talks were held at the Border Personnel Meeting Point in Moldo on the Chinese side of the Line of Actual Control (LAC), opposite the Chushul sector of Eastern Ladakh.