प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. आज यानि शनिवार को भारतीय समयनुसार 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान यूएनजीए में स्थायी सदस्यता, क्लीन एनर्जी, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन, आतंकवाद समेत कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- बीते डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है. ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजली देता हूं. और परिवारों के साथ संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है. लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is on United States three-day tour. On Saturday, PM Modi addresses United Nations General Assembly 76th session in New York. PM Modi said- for the last one and half years the world has been grappling with the worst pandemic it has seen in 100 years. I paid tribute to all those who lost their lives in the deadly Covid-19 pandemic. And, I express my condolences to thier families. Watch the video to know more.