scorecardresearch
 
Advertisement

जो आतंकवाद का कर रहे इस्तेमाल, उनके लिए भी खतरा, बिना नाम लिए Pakistan पर PM Modi का हमला

जो आतंकवाद का कर रहे इस्तेमाल, उनके लिए भी खतरा, बिना नाम लिए Pakistan पर PM Modi का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- आज विश्व के सामने प्रतिगामी सोच और उग्रवाद का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन परिस्थितियों में पूरे विश्व को साइंस बेस्ड रेशनल और प्रोग्रेसिव थिंकिंग को विकास आधार बनाना ही होगा. पीएम ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन को दो टूक जवाब दिया. पीएम ने साफ तौर पर कहा अफगानिस्तान का जमीन आतंकवाद के लिए किसी भी मुल्क की ओर से नहीं किया जाना चाहिए. आतंकवाद का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करना होगा. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is on United States three-day tour. On Saturday, PM Modi addresses United Nations General Assembly 76th session in New York. During the address, Prime minister called out Pakistan's regressive thinking in providing a safe haven to terrorists. PM said regressive thinking countries are using terrorism as a political tool without knowing that terrorism is an equal threat to them. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement