भारत के बाद अब कनाडा की सरकार अब इजरायल के निशाने पर भी आ गई है. कनाडा सरकार ने हिटलर की नाजी सेना के लिए लड़ने वाले को सम्मानित कर दिया. इससे दुनियाभर के यहूदी नाराज हो गए. जिन पर हिटलर की नाजी सेना ने अत्याचार की इंतेहां कर दी थी मामला बढ़ता देख कनाडा की संसद के स्पीकर ने माफी मांग ली है.