कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कुछ सालों से महंगाई, हाउसिंग आदि घरेलू मुद्दों को लेकर देश में घिरे हैं. हालिया पोल्स में वो अपने विपक्षी से भी पिछड़ गए हैं. ऐसे वक्त में उन्होंने देश में विदेशी हस्तक्षेप का मुद्दा उछाला है लेकिन अपने इस एजेंडे में वो फेल हुए हैं. पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने भी बड़ी बात कह दी है कि भारत-कनाडा में भारत को चुनेगा अमेरिका! देखें ये वीडियो.
Canadian Prime Minister Justin Trudeau has been surrounded by domestic issues like inflation, housing etc. In recent polls, he has lagged behind his opponent. At such a time, he has raised the issue of foreign interference in the country but he has failed in his agenda. Even America seems against Canada as it would choose India when it comes as a choice between India and Canada! Watch this video.