कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच ही एक और पड़ोसी अब भारत के पक्ष में आ गया है। श्रीलंका ने अब कनाडा को आंतकियों का सुरक्षित पनाहगाह करार दे दिया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री की तरफ से कनाडा पर की गई टिप्पणी को काफी अहम करार दिया जा रहा है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने सोमवार को कनाडा पर अहम टिप्पणी की है। उनका कहना है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत पर अपमानजनक आरोप लगाए हैं। साबरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आतंकियों को कनाडा में सुरक्षित पनाह मिल गई है.