चीन बुरी तरह घिर रहा है. भारत जहां सरहद पर चीन की चुनौतियों का जवाब देने के लिए तैयार है वहीं सरकार ने उसे आर्थिक मोर्चे पर भी घेरने की रणनीति बना ली है. पूरी दुनिया से भारत को समर्थन मिल रहा है. दुनिया के तमाम बड़े मुल्क भारत के साथ खड़े हैं.भारत ने चीन की असल ताकत कारोबार पर डिजीटल स्ट्राइक करके उसके 59 एप्स को बैन कर दिए. भारत के इस फैसले पर अब अमेरिका का समर्थन भी मिल रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चाइनीज़ एप्स पर बैन का समर्थन करते हुए कहा- ये कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा. देखें ये रिपोर्ट.