scorecardresearch
 
Advertisement

सीमा तनाव: जमीन से समंदर तक चीन की घेराबंदी!

सीमा तनाव: जमीन से समंदर तक चीन की घेराबंदी!

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह दौरा कर लौटे हैं. तब से चीन में खलबली मची है. प्रधानमंत्री का एक-एक हमला चीन को चुभ रहा है. चीन पर अमेरिका लगातार दवाब बना रहा है. चीन-अमेरिका के बीच चरम पर तनाव है. जमीन पर वो भारतीय सेना का पराक्रम देख चुका है. समंदर में भी उसकी दंबगई के खिलाफ मोर्चेबंदी हो रही है. अमेरिका ने साउथ चाइना सी में अपने दो ताकतवर युद्धपोत उताकर चीन को ये संदेश दे दिया है कि उसकी विस्तारवादी नीति के दिन लद गए हैं. जाहिर है अमेरिका के इस कदम से चीन को जबरदस्त मिर्ची लगेगी. दरअसल, चीन के जवाब में अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. अमेरिका ने युद्धपोत यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन को उतारा है. युद्धपोत पर लगातार ऑपरेशन चल रेहे हैं. देखें वीडियो.

The United States is sent two aircraft carriers into one of Asia hottest spots to deliver a pointed message to China that it does not appreciate Beijing military ramp-up in the region. USS Nimitz and USS Ronald Reagan are conduction dual-carrier operations and exercises in the South China Sea in a bid to support free and open Indo-Pacific region. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement