scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के होश ठिकाने! देखें Afghanistan की मदद के लिए क्या कर रहा भारत

Taliban के होश ठिकाने! देखें Afghanistan की मदद के लिए क्या कर रहा भारत

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की हालत को देखते हुए काबुल में डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन को 1.6 टन दवाइयां भेजी हैं. मदद के सामान वाले बॉक्स पर "भारत के लोगों की ओर से अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को तोहफ़ा" के स्टिकर लगाए गए थे. इसके साथ ही भारत 50 हज़ार टन गेंहू और लाखों की संख्या में वैक्सीन की खुराक भी देने जा रहा है. हालांकि भारत की इस मदद के बाद अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने और ज्यादा मदद की गुहार लगाते हुए भारत का शुक्रिया अदा भी किया है. भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दज़ई ने भारत की ओर से अफगानिस्तान को मिलने वाले तोहफे का ज़िक्र करते हुए एक ट्वीट किया. देखें वीडियो.

India has extended a helping hand to Afghanistan. In view of the worst condition of Afghanistan after Taliban rule, India has sent 1.6 tonnes of medicines to World Health Organization in Kabul. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement