तुर्की ने पिछले दो दिनों में सदी के सबसे भयानक भूकंप के झटके महसूस किए. कल सुबह भूकंप के तेज झटके के बाद टर्की और सीरिया से बर्बादी और मातम की लगातार तस्वीरें आ रही हैं. राहत बचाव कार्य के लिए भारत ने भी एनडीआरएफ को भेजा है जो अब तुर्की पहुंच चुकी है. देखें ये तस्वीरें.
Turkey felt the tremors of the worst earthquake of the century in the last two days. Pictures of devastation are coming from Turkey and Syria. India's relief and rescue team has also reached Turkey to help.