scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine पर रूस या अमेरिका, किसका दें साथ? समझिए कितनी मुश्किल भारत की राह

Ukraine पर रूस या अमेरिका, किसका दें साथ? समझिए कितनी मुश्किल भारत की राह

यूक्रेन की सीमा पर रूस की तरफ से हो रहे ये बेहिसाब धमाके खबर दे रहे हैं कि जंग की चिंगारी कभी भी भड़क सकती है. भारत भले ही इस जंग से काफी दूर हो, भारत और यूक्रेन के बीच 5 हजार किलो मीटर से ज्यादा का फासला हो, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने भारत को पसोपेश में डाल दिया है. महामारी के बीच दुनिया पर छाए इस नए संकट में एक तरफ रूस है तो दूसरी तरफ अमेरिका. रूस भारत का पारंपरिक दोस्त है तो अमेरिका रणनीतिक साझीदार. दोनों ही देश चीन के खिलाफ भारत के लिए जरूरी हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने उम्मीद जताई है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो भारत न सिर्फ अमेरिका का साथ देगा बल्कि उसके साथ खड़ा भी होगा. देखें ये रिपोर्ट.

The increasing tension between Russia and Ukraine has put India in a dilemma. Russia is on one side and America on the other in this new crisis that has engulfed the world. Russia is a traditional friend of India and America is a strategic partner. Both countries are necessary for India against China. Watch this report.

Advertisement
Advertisement