scorecardresearch
 
Advertisement

India-US-Russia Relations: एस जयशंकर के बयान से बैकफुट पर अमेरिका!

India-US-Russia Relations: एस जयशंकर के बयान से बैकफुट पर अमेरिका!

India Russia Crude Oil Deal: India ने America को आईना दिखा दिया है. वो आईना जो अमेरिका के दोमुहे चेहरे को दर्शाता है. दोमुहा चेहरा इसलिए क्योंकि वो अपनी किसी नीति में तो कोई बदलाव करता नहीं है लेकिन दूसरे देशों पर उनकी नीति बदलने के लिए जरूर दबाव डालता है. हम बात कर रहे हैं भारत और रूस के संबंधों की जिससे अमेरिका चिढ़ा बैठा है. लेकिन अब भारत ने उसे बिना घुमाए फिराए सीधा-सीधा और सौ टका जवाब दे दिया है.

Advertisement
Advertisement