ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने परिवार के साथ दिवाली मनाई. अपने सरकारी आवास पर सुनक ने परिवार के साथ दीप जलाए. दीपावली सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. दुनिया भर में जहां भी भरतवंशी हैं, वो इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री में भी दिवाली को सेलिब्रेट किया.
British Prime Minister Rishi Sunak celebrated Diwali with his family. Sunak lit Diya with his family at his official residence. Watch these pics of Sunak celebrating Diwali.