अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. दानिश पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल एजेंसी की तरफ से कांधार के हालात को कवर कर रहे थे. दानिश फोटो जनर्लिस्ट थे और अफगानिस्तान के बोलडाक जिले में उनकी हत्या हो गई. दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे. साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को Pulitzer Prize से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था. दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में की थी, बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे. दानिश सिद्दीकी ने साल 2008 से 2010 के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के साथ भी काम किया है. देखें
Indian photojournalist Danish Siddiqui was killed in clashes in Spin Boldak district of Kandahar city in Afghanistan on Friday. Danish Siddiqui had started his career as a television news correspondent and later switched to photojournalism. He was a photojournalist with international news agency Reuters and worked as a correspondent with the India Today Group from September 2008 to January 2010. Watch video to know more.