समुद्री डाकुओं ने एक भारतीय जहाज को अगवा कर लिया है. इस जहाज पर 16 क्रू मेंबर सवार हैं. शुक्रवार को भारतीय जहाज जैसे ही सोमालिया के बोसासो बंदरगाह से रवाना हुआ, सोमाली डाकुओं ने उस पर क़ब्ज़ा कर लिया. भारतीय जहाज़ बोसासो में सामान उतारने के बाद दुबई की तरफ़ जा रहा था.