scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में बंकर में छ‍िपकर जान बचा रहे भारतीय छात्र, सामने आया वीड‍ियो

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में बंकर में छ‍िपकर जान बचा रहे भारतीय छात्र, सामने आया वीड‍ियो

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब बहुत तेज हो गई है और स्थिति हर पल बदल रही है. रूस लगातार यूक्रेन के ठिकानों पर हमला कर रहा है, उसके कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कब्जा जमा रहा है और स्थिति को तनावपूर्ण बना रहा है. इस खतरे के बीच यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय छात्र भी वहां फंसे हुए हैं. उनकी वापसी की तैयारी है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है. अब यूक्रेन में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. टैंक-मिसाइल हमलों के बीच खुद को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. देखिए.

Pictures and videos capturing the horror among civilians in Ukraine have flooded social media. Among those looking for safe shelter amid the Russian invasion are scores of students in Ukraine. For more details watch out.

Advertisement
Advertisement