scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Students Stranded in Ukraine: 'जहां की ट्रेन म‍िल जाए वहीं चले जाएंगे', यूक्रेन में फंसे भारतीय ने बयां क‍िए हालात

Indian Students Stranded in Ukraine: 'जहां की ट्रेन म‍िल जाए वहीं चले जाएंगे', यूक्रेन में फंसे भारतीय ने बयां क‍िए हालात

रूस और यूक्रेन की जंग में कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने उनकी हत्या कराने के लिए कीव में 400 से ज्यादा भाड़े के हत्यारे भेजे हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. इसी बीच, यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने आजतक से बयां हालात किए. वे बोले कि उन्हें जहां की ट्रेन म‍िल जाए वहीं चले जाएंगे, क्योंकि यहां उनके पास न खाने का ठ‍िकाना न रहने का. देखें ये वीडियो.

In the war between Russia and Ukraine, the Russian army continues to attack the cities of Kyiv and Kharkiv. At the same time, the Modi government has made a new plan to evacuate Indians from Ukraine. In this, four ministers will be sent to neighboring countries of Ukraine. Meanwhile, the Indians trapped in Ukraine described the situation from Aaj Tak. Watch this video.

Advertisement
Advertisement