लंदन में भी एक भारतीय की पिटाई का मामला सामने आया है. नागपुर के शिरीश जौहरी जब दफ्तर से घर लौट रहे थे तभी करीब दर्जन भर बदमाशों ने उन्हें घेरकर पीटा. शिरीश को बोतल और बेल्ट से इस कदर पीटा गया कि उनकी आंख की रौशनी चली गई.