scorecardresearch
 
Advertisement

Indians Airlifted From Ukraine: वॉर जोन से कैसे निकले? रोमानिया पहुंचे छात्रों से आजतक ने की खास बात, देखें

Indians Airlifted From Ukraine: वॉर जोन से कैसे निकले? रोमानिया पहुंचे छात्रों से आजतक ने की खास बात, देखें

यूक्रेन में फंसे कुछ भारतीय छात्र रोमानिया पहुंचे. इंडियन एम्बेसी ने छात्रों को वॉर जोन से बाहर निकाल कर दूसरे देश में पहुंचा दिया है. यूक्रेन और रूस के बीच इस समय भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. कीव में आज सुबह ही बड़ा धमाका हुआ है जिसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. यूक्रेन में स्थिति खराब होती जा रही है, हालातों को देखते हुए भारतीयों को वहां से निकालने की कोशिशें तेज हो गयी हैं. यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे छात्रों से आजतक ने खास बात की. छात्रों ने बताया कि भारतीय एम्बेसी ने कॉलेज के जरिये उनसे कांटेक्ट किया और उन्हें वहां से बाहर निकला. देखें ये वीडियो.

Amid the ongoing Russia-Ukraine war some Indian students stranded in Ukraine have reached Romania. Aaj Tak correspondent talked to the students who reached Romania from Ukraine. The students told that the Indian Embassy contacted them through the college and got them out of the war zone. Watch this exclusive video.

Advertisement
Advertisement