scorecardresearch
 
Advertisement

Indians Evacuation From Ukraine: यूक्रेन से भारत लौटे 250 और छात्र, देखें 'मिशन ऑपरेशन गंगा' पर क्या बोले सिंधिया

Indians Evacuation From Ukraine: यूक्रेन से भारत लौटे 250 और छात्र, देखें 'मिशन ऑपरेशन गंगा' पर क्या बोले सिंधिया

यूक्रेन से आने वाले भारतीयों की रोमानिया के रास्ते से वतन वापसी हो रही है. देर रात रोमानिया से 250 भारतीयों को लेकर उड़े एक विमान ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. खास बात ये रही की यूक्रेन से पहुंचे इन सभी छात्रों की अगवानी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान सभी छात्रों में वतन वापसी की खुशी साफ देखी गई. इससे पहले 271 छात्रों को रोमानिया के रास्ते मुंबई लाया गया था जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी अगवानी की थी. देखें क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia on Sunday extended a warm welcome to the 250 Indian nationals who returned home after being evacuated from war-hit Ukraine. Air India’s second evacuation flight from the Romanian capital Bucharest landed at the Delhi airport in the early hours of Sunday. Scindia said 250 Indians safely return from Ukraine on the Air India flight at the Delhi Airport. Watch this video.

Advertisement
Advertisement