पाकिस्तान को पहली बार भारत से करारा जवाब गरीबपुर की लड़ाई में दिया गया था. 1971 का वो युद्ध जब भारत ने पाकिस्तान को अपनी शक्ति बता दी थी. ये लड़ाई जमीन से लेकर आसमान तक लड़ी गई और पाकिस्तान को इमरजेंसी लगाने पर मजबूर कर दिया. बंटवारे के बाद ही पाकिस्तान ने बर्बादी चुन ली थी, 1971 में टूटा, लेकिन फिर भी क्यों नहीं सुधरा पाकिस्तान.