इंडोनेशिया में भूकंप के बाद मलबे में दबी दो महिलाएं 48 घंटे बाद सलामत निकाली गई हैं. दोनों महिलाएं जमींदोज हो चुकी कॉलेज की एक विशाल बिल्डिंग के मलबे में दबीं थी. बचाव दल ने जब महिलाओं की चीख-पुकार सुनी तो मलबे से निकालने का प्रयास किया.