'बिकिनी किलर' के नाम से मशहूर सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज आज नेपाल के जेल से रिहा हो गया. बता दें कि नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने उसके स्वास्थ्य को देखते हुए 19 साल बाद रिहाई के आदेश दिए हैं. रिहाई होते ही वह फ्रांस के लिए रवाना हो चुका है. 78 वर्षीय शोभराज मर्डर केस में अपना 75 प्रतिशत सजा काट चुका था.
Infamous serial killer Charles Sobhraj was released on Friday from Nepal's prison. Nepal Supreme Court ordered his release citing the health issues after 19 years of prison. 78 years old Sobhraj has been extradited to France. He had completed his 75 per cent of punishment in several murder cases.