सड़क पर घुटनों के बल भागते इस बच्चे को देखिए. सिर्फ एक साल का है ये मासूम और बगल से धड़धड़ाती हुई गाड़ियां गुजर रही हैं. बच्चे और इन गाड़ियों में महज कुछेक फीट तक ही दूरी थी. मतलब कभी भी अनहोनी हो सकती थी.