लालटेन रौशनी के लिए जलाई जाती है. ये अंधेरे को दूर करने और रौशनी का स्वागत करने का प्रतीक है. 21वीं सदी में कुछ लोग इसे मध्ययुग से भी जोड़ते हैं. मगर यूक्रेन में यही लालटेन विरोध का माध्यम बन गया है और कुछ लोगों को प्रदर्शन का ये अंदाज खूब भाया.