scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के अंदर घरेलू झगड़ा, राजनीतिक गुट और मिलिट्री विंग आमने-सामने

Taliban के अंदर घरेलू झगड़ा, राजनीतिक गुट और मिलिट्री विंग आमने-सामने

अलग-अलग कबायलों के सरदारों में कुछ तालिबान के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं कुछ फूंकने वाले हैं. तालिबान सरकार में दो गुट बन चुके हैं, एक राजनीतिक गुट और दूसरा सैन्य गुट. राजनीतिक गुट के सरदार हैं मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, तो सैन्य गुट के सरदार हैं मुल्ला याकूब. दोनों गुटों के अपने दांव हैं. याकूब कैबिनेट में ज्यादा सीटें चाहते हैं. अभी तालिबान में सरकार बनी भी नहीं है कि आतंरिक कलेश शुरू हो गया. देखें तालिबान के आतंरिक कलह पर ये पूरी रिपोर्ट.

There are two factions in the Taliban government, a political faction, and a military faction. Both groups are having a feud. The head of the political group is Mullah Abdul Ghani Baradar, and the head of the military group is Mullah Yakub. Yakub wants more seats in the cabinet. The government has not even been formed in the Taliban and the internal conflict has started. Watch this report.

Advertisement
Advertisement