अमेरिका और ईरान में जंग की आशंका के बीच इराक से एक बड़ी खबर आ रही है. इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल से हमला बोला है. खबरों के मुताबिक, दर्जन भर से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल दागे गए हैं. स्थानीय समय के अनुसार यह हमले 7 जनवरी, शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुए. ये हमले कम से कम अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं. इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 80 लोगों की मौत हुई है. इसमें 20 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. यह दावा ईरानी मीडिया ने किया है. वीडियो देखें.