scorecardresearch
 
Advertisement

Iran-Israel War: मिसाइल से इजराइल को चेतावनी, देखें ईरान का शक्ति प्रदर्शन

Iran-Israel War: मिसाइल से इजराइल को चेतावनी, देखें ईरान का शक्ति प्रदर्शन

ईरान ने मिसाइल दागते हुए इजराइल को चेतावनी दे दी है. ईरान जहां एक के बाद एक मिसाइल दाग कर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है वहीं इजराइल की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. वैसे तो ये ड्रिल थी लेकिन ईरान ने लंबी दूरी की ये मिसाइल दाग कर इजराइल को बता दिया है कि किसी भी हिमाकत पर करारा जबाव मिलेगा. इस सप्ताह ईरान द्वारा खाड़ी में देखे गए युद्ध खेलों का उद्देश्य इजरायल को चेतावनी देना था. एक वार्षिक अभ्यास के एक भाग के रूप में, ईरान ने इज़राइल को लक्षित एक दर्जन से अधिक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. देश के दक्षिणी हिस्से में चल रहे प्रमुख सैन्य अभ्यास के दौरान कम से कम 16 मिसाइलें दागी गईं. विस्तृत जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The War games witnessed this week by Iran in the Gulf were intended to send a warning to Israel, amid concerns over possible Israeli plans to target Iranian nuclear sites. As a part of an annual drill, Iran fired more than a dozen surface-to-surface ballistic missiles aimed at Israel. At least 16 missiles were fired during the ongoing major military exercise across the southern part of the country. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement