scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पर दुनिया से बहुत कुछ छिपा रहा China? देखें क्यों शक के घेरे में Dragon

Corona पर दुनिया से बहुत कुछ छिपा रहा China? देखें क्यों शक के घेरे में Dragon

कोरोना को लेकर चीन तो ख़ैर पहले से ही शक के घेरे में है, उस पर सबूत छिपाने और तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने का भी इल्ज़ाम है. लेकिन कोविड 19 को लेकर हुई एक नई स्टडी में वुहान की वायरोलॉजी लैब कर शक और गहरा गया है. ताजा स्टडी के मुताबिक जब कोरोना वायरस तैयार हो गया तब रिवर्स इंजीनियरिंग के दम पर उसे ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि ये वायरस एक चमगादड़ की वजह से बना है और इस तरह चमगादड़ की थ्योरी से दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की गई. डेलीमेल यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रोफेसर एंगुस और नॉर्वे के वैज्ञानिक डॉ. बर्जर ने एक स्टडी में ये पाया है कि चीन ने कोरोना को छुपाने के लिए रेट्रो इंजीनियरिंग के कागज़ तैयार किए और दुनिया को धोखे में रखा.

Ever since the outbreak of the coronavirus pandemic, several experts, leaders, and even conspiracy theorists have been accusing China of creating the Covid virus in the laboratory. Now, an explosive new study has suggested that Chinese scientists used reverse engineering technology to make the virus look like it evolved naturally from bats.

Advertisement
Advertisement