scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan News: पाक में गृहयुद्ध का आगाज, राजनीतिक 'दंगे' कराने में जुटे इमरान खान, देखें रिपोर्ट

Pakistan News: पाक में गृहयुद्ध का आगाज, राजनीतिक 'दंगे' कराने में जुटे इमरान खान, देखें रिपोर्ट

Pakistan News: पाकिस्तान में खान साब नाकाम रहे और शाहबाज शऱीफ की नई सरकार भी कांप रही है. कुर्सी गंवाने के बाद इमरान आजादी मार्च का झंडा थामे इस्लामा बाद की सडकों पर उतरे तो मुल्क हिंसा. आगजनी तोडफोड की आंच में दहकने लगा. जैसे आजादी मार्च के नाम पर खुले आतंक की छूट मिल गई हो. इमरान सडक पर आ चुके हैं तो सवाल ये है कि शाहबाज कबतक शरीफ बने रहेंगे? क्या ये लडाई पाकिस्तान को गृहयुद्ध के रास्ते पर ढकेल रही है.

Advertisement
Advertisement