पहले विश्वयुद्ध अलग तरीके से लड़ा गया. उस वक्त सैनिक बारूदी सुरंग खोदकर दुश्मन के इलाके में धमाके करते थे. लेकिन अब तीसरा विश्वयुद्ध काफी नजदीक दिख रहा है जिसके बाद पुतिन की नजर अब हर देश पर है. इस बीच फ़िनलैंड में हो रही हलचल पुतिन को नागवार गुजर रही है. दरअसल फ़िनलैंड अभी NATO देशों का सदस्य नहीं है लेकिन अगर फ़िनलैंड नाटो का सदस्य बनता है तो करीब 1300 किलोमीटर लंबी रूस-फ़िनलैंड सीमा में अमेरिका एक दम नजदीक आकर खड़ा हो जायेगा. देखें ये वीडियो.