scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क्या एटमी जंग की तरफ बढ़ रहा रूस? देखें

Russia-Ukraine War: क्या एटमी जंग की तरफ बढ़ रहा रूस? देखें

यूक्रेन में जंग के हालात और भी भयंकर होते जा रहे हैं. 28वें दिन भी रूस के हमले धीमे पड़ने की बजाय और तेज होते जा रहे हैं. मारियूपोल के इंडस्ट्रियल इलाकों में मंगलवार को रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. खारकीव, खेरसन लुहान्स्क और दोन्त्स्क में भी भीषण हमले हो रहे हैं. कीव और आसपास के इलाकों में रूसी और यूक्रेनी फौजों के बीच आमने-सामने की जंग शुरू हो गई है. यूक्रेनी फौज ने रूस के कई फौजियों को बंधक बनाने का वीडियो भी जारी किया है. मारिपोल में हालात बेहद खराब बताए जा रहे हैं. यहां हजारों लोग बिना खाने पीने के फंसे हुए हैं. खेरसन समेत कुछ इलाकों में रूसी फौज लंबी होती जंग की खीझ आम लोगों पर उतारने लगी है और ऐसे हालात के बीच रूस ने एक बार फिर परमाणु हमले की चेतावनी दी है. देखें

As the war in Ukraine enters its 28th day today, Ukrainian forces claimed to have retaken a strategic suburb of Kyiv on Tuesday, while the fight for Mariupol continues. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement