scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: चुन-चुन कर यूक्रेन को टारगेट कर रहा रूस... जानें क्या है आगे की रणनीति?

Russia-Ukraine War: चुन-चुन कर यूक्रेन को टारगेट कर रहा रूस... जानें क्या है आगे की रणनीति?

Russia-Ukraine War: रूसी कब्जे का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन के कई शहरों में सड़कों पर रूसी टैंक दौड़ रहे हैं. दुश्मन फौज कीव में पहुंचना चाहती है, लेकिन उनकी मंशा अभी तक पूरी नहीं हुई. अब कई जगहों पर यूक्रेन और रूस की फौज गोली बारूदों की बरसात कर रही है. इस दौरान आजतक की अलग अलग टीम ने यूक्रेन के हालात की हर जानकारी जुटाई है. जाना है कि अब तक कैसे रूस हमलों के जरिए अपना शिकंजा कसता जा रहा है. इस वीडियो में समझें कि इन 16 दिनों के हमले में रूस ने यूक्रेन में क्या-क्या हासिल किया है?

Three airstrikes were executed on the city of Dnipro in Ukraine on Friday shows that On day 16 of the Russia-Ukraine war, Russia is showing no signs of stopping as airstrikes continues. Watch this video to know the latest updates of war.

Advertisement
Advertisement