scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा रूस? आजतक ने बताई दावे की सच्चाई

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा रूस? आजतक ने बताई दावे की सच्चाई

यूक्रेन के ख‍िलाफ रूस को जंग में उतरे सात द‍िन बीत चुके हैं और गुरुवार को आठवें द‍िन भी ये जंग और ज्यादा भीषण होती नजर आ रही है. रूस एक के बाद एक यूक्रेन के शहरों पर आसमान से बम बरसा रहा है. रेलवे स्टेशनों और होटल पर हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव दहली हुई है. वहीं, रूसी फौज भी जमीनी रास्ते से राजधानी की घेराबंदी के ल‍िए बढ रही है. रूसी फौज कीव के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. इस बीच ये कहा जा रहा है क‍ि रूस जानबूझकर यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. इस पर बात की आजतक संवाददाता राजेश पवार से, जो कि यूक्रेन में ही जंग की भीषणता के बीच हर अहम और ताजा अपडेट दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement