scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी में घुसी रूसी सेना, कब्जे की है तैयारी?

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी में घुसी रूसी सेना, कब्जे की है तैयारी?

Russia Ukraine War: आज रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का नौवां दिन है. अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर फाइनल कब्जे की तैयारी में रूसी सेना है. रूसी फौज ने कीव की मोर्चाबंदी तेज कर दी है. कीव के आसमान पर रूसी हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान मंडरा रहे हैं. कीव पर कब्जे के लिए रूस ने आसमानी के साथ साथ जमीनी ताकत भी झोंक दी है. रूसी फौज ने जो वीडियो जारी की है उसमें टैंकों का लंबा चौड़ा काफिला शहर में घुसता नजर आ रहा है. सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में भी कीव शहर के बाहर दूर दूर तक रूसी फौज की गाडियां नजर आ रही हैं. देखें वीडियो.

Russian troops attacking kyiv from all the sides. Now the major question is that Can the Ukrainian forces hold Kyiv? Kyiv is in a very tricky situation because the Russian army have surrounded the capital. Watch this video to know more updates from Ukraine.

Advertisement
Advertisement