scorecardresearch
 
Advertisement

ISI की आतंकी साजिश: पाकिस्तान गए थे आरोपी, फार्म हाउस में रखकर हुई थी ट्रेनिंग! हुए बड़े खुलासे

ISI की आतंकी साजिश: पाकिस्तान गए थे आरोपी, फार्म हाउस में रखकर हुई थी ट्रेनिंग! हुए बड़े खुलासे

दिल्ली पुलिस को चार संदिग्धों की 14 दिन की रिमांड़ मिल गई है. जिन चार संदिग्ध आतंकियों की रिमांड दिल्ली पुलिस को मिली है उनमें शामिल हैं जान मोहम्मद, ओसामा, मूलचंद और मोहम्मद अबू बकर. दो अन्य संदिग्ध जीशान कमर और आमिर जावेद को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली से लेकर यूपी- महाराष्ट्र और पाकिस्तान तक फैली साजिश की परते धीरे धीरे सामने आ रही है. चार संदिग्ध पुलिस रिमांड में हैं और साजिश से लेकर टारगेट तक पर सवाल हो रहे हैं. ये भी खुलासा हुआ कि इन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिग दी गई है और भारत में इनके निशाने पर त्योहार का वक्त था. दिल्ली पुलिस का दावा है कि अंडरवर्ल्ड के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आने वाले दिनों में बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. देखें ये वीडियो.

The Delhi Police's Special Cell has busted a Pakistan-organised terror module and arrested six, including two Pakistan-trained suspected terrorists, officials said on Tuesday. Deputy Commissioner of Police- Special Cell Pramod Singh Kushwah said, Pakistan-organised terror module has been busted. RDX-fitted IEDs improvised explosive devices have been recovered from them in a multi-state operation, the Delhi Police said. Watch this video.

Advertisement
Advertisement