अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को दहलाने में जिस आतंकवादी संगठन का नाम लिया जा रहा है उसका नाम ISIS-K है. अमेरिका हो या फिर तालिबान, सब ISIS-K का नाम ले रहा है. जो काबुल एयरपोर्ट तालिबान के अत्याचार से बचने का एकमात्र जरिया बना हुआ था उसे आतंक ने खौफ से भर दिया. ISIS खुरासान, ISIS का ही हिस्सा है, जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के आतंकवादी चलाते हैं. ISIS-K के काबुल में ब्लास्ट के बाद अफगानिस्तान में हालात और बदतर होंगे, इस बारे में जानिए एक्सपर्ट्स की राय.
The terrorist organization ISIS-K is being held responsible for the blasts at the Kabul airport. ISIS Khorasan is a part of ISIS, which is run by terrorists from Afghanistan-Pakistan. After ISIS-K's blast in Kabul, the situation in Afghanistan is about to get even worse, know the opinion of experts.