scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban से भी खूंखार है ISIS-K, America ने ठिकाने पर गिराया था 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब'!

Taliban से भी खूंखार है ISIS-K, America ने ठिकाने पर गिराया था 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब'!

ISIS खुरासान, ISIS का ही हिस्सा है जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के आतंकवादी चलाते हैं. इसका मुख्यालय अफगानिस्तान का नांगरहार राज्य है जो पाकिस्तान के बेहद नजदीक है. तालिबानी कमांडर मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान के बहुत से खूंखार आतंकवादी ISIS खुरासान में शामिल हो गए. इस तरह ये तालिबान से ही निकला ग्रुप कहा जा सकता है जिसका मकसद खुरासान राज्य की स्थापना करना है. ISIS खुरासान की अमेरिका से दुश्मनी क्यों और कैसे शुरू हुई, समझें.

ISIS Khorasan is a part of ISIS which is run by terrorists from Afghanistan-Pakistan. Its headquarters is in the Nangarhar state of Afghanistan, close to Pakistan. After the death of Taliban commander Mullah Omar, many dangerous Taliban terrorists joined ISIS Khorasan. In a way, it can be said that the group is derived from the Taliban. Understand why and how ISIS Khorasan's enmity with America started.

Advertisement
Advertisement