13 नवम्बर के उस ब्लैक फ्राइडे को पेरिस के बाटाक्लां कंसर्ट हॉल में संगीत की धुनों के साथ अचानक गोलियों की आवाज गूंजी थी. दो घंटे 40 मिनट यानी 160 मिनट तक कोहराम मचाते हुए आतंकियों ने कंसर्ट हॉल को मरघट बना दिया. देखिए 160 मिनट की उस दहशत को बयान करता यह वीडियो..