आईएसआईएस ने एक बार वीडियो जारी कर दुनिया भर में सनसनी फैला दी है. वीडियो में इस बार एक कुर्दिश सैनिक को आतंकियों के कब्जे में दिखाया गया है. इतना ही नहीं, इस बार आतंकियों ने सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को धमकी दी है. आईएसआईएस ने ओबामा को धमकी दी है कि वे उनका सिर कलम करेंगे और वो भी व्हाइट हाउस में घुसकर.
ISIS Threatens Obama Beheading In New Islamic State Video